आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
31 जुलाई।परवाणू पुलिस थाना में बिना बताए गाड़ी ले जाने पर मामला दर्ज हुआ है।यह मामला सुमेश चन्द निवासी शांति भवन, सैक्टर-एक परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन ने करवाया है।पुलिस थाना को दी शिकायत पत्र पर अजीबो गरीब तरीके से गाड़ी चोरी का मामला दर्ज किया गया।
शिकायत कर्ता सुमेश चंद ने बताया की वे अपनी गाड़ी एचपी 15 ई1888 को चलाने के लिए कभी-कभार विक्रांत धीमान को बुलाते है। सुमेश ने विक्रांत को किसी निजी काम से चण्डीगढ़ जाने के लिए बुलाया।
विक्रांत शाम लगभग 3 बजे उनके पास आया तथा गाड़ी को साफ करने की बात कह कर चाबी व काग़ज़ ले लेकर चला गया, परंतु जब वे गाड़ी को लेकर काफी देर तक वापस नहीं आया तो उन्होंने गाड़ी को नीजी तौर पर ढूंढा पर वह नहीं मिली। सुमेश को शाम 6:51 बजे मैसेज आया की इसकी गाड़ी शाम 5.45 पर टोल प्लाजा चंडी मंदिर से क्रॉस की है और उसके बाद दोबारा 6 बज कर 11 मिनट पर वापस क्रॉस की। सुमेश ने बताया की विक्रांत इसकी गाड़ी इसके बिना पूछे ले कर चला गया है।मामले की पुष्टि थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने की और कहा उपरोक्त शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है व छान बीन की जा रही है।