आवाज ए हिमाचल
30 जुलाई:समग्र शिक्षा अभियान शाहपुर की मासिक बैठक खंड परियोजना अधिकारी अनिल जरयाल की अध्यक्षता में बीआरसी हॉल शाहपुर में सम्पन्न हुई। इसमें हिमाचल सरकार द्वारा अगस्त महीने में मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई। बीआरसी सुनील धीमान ने बताया कि इस में UDISE, SA-1 परीक्षा, आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम, SNA एकाउंट्स, के बारे में अवगत करवाया गया।

बैठक में हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन कुमार, खंड स्त्रौत समन्वयक सुनील धीमान, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रीतम ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक संघ के खंड अध्यक्ष राजीव शर्मा, समस्त प्रधानाचार्य, मुखध्यापक, प्रभारी मिडल स्कूल, व केंद्र मुख्य शिक्षक शामिल रहे।