आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर का एक और बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना है। आज शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद शाहपुर के मछयाल गांव के निवासी आदित्य बलौरिया भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इस दौरान उनकी माता चन्द्ररेखा, पिता प्रदीप बलौरिया व ताया कुलदीप बलौरिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
1999 में जन्मे आदित्य बलौरिया की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेट हार्ट सीनियर स्कूल धर्मशाला में हुई। उसके बाद आदित्य ने कृषि विवि पालमपुर से बीएससी की शिक्षा ग्रहण की। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में अपनी रुचि दिखाते हुए फुटबाल और बैडमिंटन में नेशनल स्तर पर खेलों में भाग लिया। सेना के प्रति अपनी रुचि रखते हुए एनसीसी में भी सर्टिफिकेट हासिल किया।
आदित्य बलौरिया को एनसीसी विशेष प्रवेश योजना के तहत अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (ओटीसी) में प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। अहम बात यह है कि बचपन से ही देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले आदित्य बलौरिया बेस्ट कैडिट का अवॉर्ड भी जीता है। आदित्य के पिता प्रदीप बलौरिया हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए हैं।
आदित्य बलौरिया अब जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अपनी सेवाएं देंगे। परिजनों के अनुसार आदित्य बलौरिया 7 अगस्त को अपने घर पहुंचेंगे।