आवाज ए हिमाचल
इन किसानों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। पोर्टल में दी सूचना के अनुसार अभी तक वसूली का कार्य मात्र जिला कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, शिमला और सिरमौर में ही किया गया है। निदेशक भू-अभिलेख की ओर से उनके कार्यालय को अक्तूबर और नवंबर महीनों में इन किसानों को जारी राशि को वसूल करने के बारे में लिखा गया है। इसलिए निर्देश दिए हैं कि अपात्र किसानों से बकाया राशि की वसूली अभियान स्तर पर समयबद्ध तरीके से की जाए। ऐसे अपात्र किसानों से उनके उसी बैंक खाते से वसूली सुनिश्चित करें, जिस बैंक खाते में राशि का गलत भुगतान हुआ है। उन अपात्र किसानों के विरुद्ध जिन्होंने स्वयं सत्यापन के तहत पीएम किसान के आवेदन पत्रों पर गलत जानकारी दी है, उनके लिए जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
किस जिले में कितने अपात्र लोगों ने लिया लाभ
बिलासपुर 1012, चंबा 391, हमीरपुर 915, कांगड़ा 2409, किन्नौर 51, कुल्लू 753, लाहौल स्पीति 33, मंडी 1889, शिमला 672, सिरमौर 522, सोलन 1498, ऊना 1243।