आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर। स्कूल खुलने से पहले शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वोलेंटियर्स की ओर से स्कूल परिसर की साफ-सफाई की गई।
इस दौरान बच्चों की ओर से फूलों और अन्य प्रजातियों के पौधे भी लगाए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल जरियाल, कार्यक्रम अधिकारी राजमल, महिला कार्यक्रम अधिकारी रीता गहलोत्रा, मनीष, यशपाल, हरीश, उत्तम चंद और स्वरूप आदि मौजूद रहे।