आईटीआई शाहपुर में आयोजित नशा निवारण कार्यक्रम में डीएसपी संजय ने बच्चों को किया जागरूक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में  शुक्रवार को नशा निवारण मुक्ति केंद्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टेट नारकोटिक क्राइम कंट्रोल कांगड़ा के डीएसपी संजय शर्मा और एएसआई सुनील पटियाल ने कार्यक्रम में शिरकत की। इसके आलावा संस्थान में मौजूदा 105 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने बच्चों को बताया कि नशा एक धीमा जहर है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जानी लगे तो निश्चित ही उसका भविष्य अंधकार में चला जाता है। उन्होंने 2018 से 2022 तक के सभी आंकड़े और क्राइम की धाराएं बच्चों के सामने विस्तार पूर्वक रखी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि देश का भविष्य युवाओं को माना जाता है। लोगो में शिक्षा का अभाव होने के कारण लोग अपनी भलाई को नहीं समझ पा रहे है, इसलिए इस समय हमें नशा मुक्ति योजना के माध्यम से सभी को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत करवाकर नशा छुडवाने का प्रयास करना चाहिए।

इस मौके पर संस्थान की तरफ से समूह अनुदेशक मुकेश कौशल, नरेंद्र शर्मा, इंस्ट्रक्टर शिवकुमार, संतोष कुमार, राजकुमार , प्रदीप कुमार, अतुल शर्मा, परनीम पठानिया, सरोज राणा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *