आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। राजगढ़ नौहराधार सड़क मार्ग छोगटाली के पास भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए आज सुबह से बंद हो गया। रात्रि के समय पहाड़ी की ओर से भारी मलबे के साथ बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई हैं, जिसके कारण सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ गया। यहां तक कि पैदल भी इस स्थान से गुजरना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि यहां लगातार पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।
सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। इस मार्ग पर शिमला व सोलन से नौहराधार, हरिपूरधार, शिलाई व शिमला जिले के कुफरी की तरफ जाने-आने वाली लगभग दो दर्जन बसों का आवागमन होता है। इसके साथ-साथ इन दिनों यहां फलों एवं सब्जियों का सीजन जोरों पर है और दर्जनों माल वाहक वाहन भी इसी सड़क मार्ग से देश की विभिन्न मंडियों के लिए जाते हैं, मगर सड़क बंद हो जाने के कारण सबको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर, सहायक अभियंता लोक निर्माण उपमंडल राजगढ़ के अनुसार सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही सड़क को खोलने का काम आरंभ कर दिया गया था और दोपहर 12 बजे के बाद सड़क मार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया गया था और जिस स्थान पर भूस्खलन हो रहा है वहां लगातार ऊपर पहाड़ी की ओर से मलबा आ रहा है, जिस कारण सड़क मार्ग को खोलने में अधिक समय लग गया।