देवेश मौदगिल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व भंडारा लगाया  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, चंडीगढ़/बीबीएन। चण्डीगढ़ के पूर्व मेयर, पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट के सदस्य देवेश मौदगिल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधवार को रक्तदान शिविर और भंडारे का आयोजन किया गया।

देवेश मौदगिल के जन्म दिवस के अवसर पर चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद और भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने रोटरी ब्लड बैंक सोसायटी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और सेक्टर 20 में भंडारे का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जैन ने कहा के देवेश मौदगिल ने चण्डीगढ़ के लोगों की सेवा लम्बे समय से की है और सदैव सक्रिय रहकर जनहित के लिए कार्य किया है। अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगान भंडारे का आयोजन करना इस बात का प्रमाण है के देवेश मौदगिल सही मायने में नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। देवेश ने चण्डीगढ़ के लोगों से मिले आपार स्नेह, साथ और विश्वास के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि वो शहर के लोगों की सेवा करते रहेंगे।

इस अवसर पर जसज्योत सिंह अलमस्त, करण वासुदेव, सिद्धांत मौदगिल, पूर्व पार्षद राजेश बिट्टू, सत पाल, नवीन गोयल, अमित सुखी, ऋषव, जसविंदर, राहुल बतरा और गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *