मैं युवाओं व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए राजनीति में आया हूं: हरमेल धीमान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अमित पराशर, परवाणू। हाल ही में भाजपा से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए परवाणू के हरमेल धीमान ने आवाज ए हिमाचल से खास बातचीत में बताया कि वे पिछले 20 सालों से समाजसेवा के क्षेत्र में हैं और खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। युवाओं को उनकी तरफ से पूरा सहयोग दिया जाता है। उन्होंने बताया कि युवाओं, गरीब व जरूरतमंद लोगों को और अधिक सहयोग दे पाऊं इसके लिए राजनीति मैं आया हूं।

उन्होंने कहा कि आज राजनीति सिर्फ अपना व अपने परिवार की जेब भरने तक ही सीमित रह गई गई है तथा यह जनता को समझना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने कसौली विधानसभा क्षेत्र से भेदभाव किया है। परवाणू एक इंडस्ट्रियल एरिया है,लेकिन बाबजूद इसके यहां के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। बाहर के लोग यहां काम कर रहे हैं लेकिन कसौली के युवाओं को इससे दूर रखा गया है।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ना होगा। उन्होंने युवाओं को ऑफर देते हुए कहा कि पांच युवा अपना स्वयरोजगार शुरू करें। प्रत्येक युवा 10 हजार अपनी तरफ से डालेगा तो वे पांच युवाओं को मिला कर 50 हज़ार होगा तथा 50 हज़ार वे अपनी तरफ से देंगे ताकि उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े।

उन्होंने कहा कि कसौली में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस कमी है तो उन्हें उभारने की। उन्होंने कहा कि आज कसौली में एक भी मैदान नहीं है। युवा खेल कूद के लिए खेतों के सहारा लेते हैं। आज दिन तक एक भी मैदान का निर्माण नहीं हो पाया है। अगर वे विधायक बनते है तो प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान बनाना उनकी प्राथमिता होगी। उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि मैदान निर्माण के लिए क्षेत्र में समतल जमीन नहीं है, लेकिन अगर यहां से फोरलेन गुजर सकता है तो मैदानों का निर्माण भी हो सकता है।उन्होंने पानी, रोजगार और सर्किट हाउस में जुआ खेलने मामले को लेकर कहा कि इस क्षेत्र में पिछले 5 साल से यहां के मंत्री और विधायक ने कोई काम नहीं किया है। यहां पर जो झूंगी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए फ्लैट बनाए गए हैं, उसका लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाया। अब हालात यह है कि वे पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहां के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल की ओर से कुछ भी काम नहीं किया गया है।
समाजसेवा का जिक्र करते हुए हरमेल धीमान ने कहा कि वह लगातार 20 सालों से समाजसेवा में जुड़े हैं और उन्होंने हर क्षेत्र में लोगों की मदद की है। दुखी और जरुरतमंद लोगों की सेवा करने में वह हमेशा आगे रहती हैं।
राजनीति के क्षेत्र में आने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह विधायक बनने के बाद समाजसेवा में और विस्तार करेंगे।

कसौली डैम का लोगों को नहीं मिला लाभ

परवाणू में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए कसौली डैम को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के मंत्री और विधायक ने पिछले 5 साल में एक बार भी डैम का निरीक्षण नहीं किया, लिहाजा डैम में पूरी तरह पानी नहीं भरा है, जिसके कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि परवाणू के लिए आज दिन तक नियमित पेयजल की कोई भी योजना तैयार नहीं की गई है।लोग अगर अपने निजी ट्यूबवेल लगाकर लोगों को पानी की सप्लाई कर सकते है तो जल शक्ति विभाग क्यों नहीं।
धीमान ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है और वे विधायक बनते हैं तो वह सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में एक खेल का मैदान बनाएंगे ताकि यहां के बच्चों में जो खेल की प्रतिभा है उसे विकसित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में कसौली में एक भी खेल का मैदान नहीं बना है। यहां तक कि जो प्राइवेट स्कूल खुले हैं, वहां भी खेल मैदान नहीं है। नियमों को ताक में रखकर स्कूल खोलने की परमिशन दी गई है।

साढ़े 4 साल में डॉक्टर का एक भी पद नहीं भरा

उन्होंने कहा कि यहां के विधायक राजीव सहजल काम की वजह से नहीं बल्कि किस्मत की बजाते जीतते आए हैं। अब हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के रूम में लोगों के सामने तीसरा विकल्प है और यही पार्टी सत्ता में आकर लोगों की भलाई और समा सेवा का काम करेंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के विधायक और स्वास्थ्य राजीव सहजल ने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में एक भी अस्पताल नहीं खोला। यहां तक कि अस्पताल में डॉक्टर के खाली पद नहीं भरे गए। अब चुनाव नजदीक आते ही लोगों को भरमाने के लिएं डॉक्टर भर्ती किए हैं। लोग अब इनकी मंशा समझ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *