आवाज़ ए हिमाचल
शान्ति गौतम, देहरादून/बीबीएन। महेशानंद बहुगुणा इंटर कॉलेज माजरा नियर शिमला चौक निरंजनपुर देहरादून उत्तराखंड में “उधमिता सम्मान सम्मेलन” प्रीती शुक्ला प्रांत महिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
संदीप श्रीवास्तव ने कार्यक्रम संचालन किया।धर्मेंद्र चौहान ने प्रस्तावना रखी और दरवान सरियाल ने अभियान के बारे में पूरा विषय रखा। विद्यार्थियों की जानकारी के हिसाब से सरल भाषा में उनको छोटे-छोटे किस्से कहानी के माध्यम से भारतीय संस्कृति चिंतन और उद्यमिता कौशल कला की जरूरत की जानकारी का मार्गदर्शन दिया गया।
सुनील मेहता के मार्गदर्शन में स्वरोजगार के संदर्भ में जो भी योजनाएं चल रही हैं उन्होंने उस पर युवाओं को जागरूक किया। दीपाली ने कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में अपना अहम योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य छाया जुयाल ने दीप वंदना की तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।