आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, जसूर। हिमाचल प्रदेश रीजनल एलायंस के महासचिव व एनपीएस रिटायर्ड कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया ने एक प्रेस बयान में भाजपा व कांग्रेस पर प्रदेश की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस सरकार ने राज्य में रोजगार के साधन सृजित किए होते तो आज बेरोजगार यात्राएं नहीं निकालनी पड़तीं।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हाथ-पांव मार रही है, उसका कोई साकारात्मक रिजल्ट निकलने वाला नहीं है, क्योंकि जनता जागरूक हो चुकी है तथा अब लोग झूठे आश्वासनों में आने वाले नहीं हैं।
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस की राह पर चलते हुए ही सत्तारूढ़ भाजपा ने भी बेरोजगार युवाओं को ठगा है तथा सत्ता में रहकर अपने ही हित साधे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा व कांग्रेस के नेताओं में अपनी पार्टी छोड़ दूसरे दल में जाने की होड़ लगी है, उससे भी यही साबित होता है कि ऐसे नेताओं को जनता की कोई परवाह नहीं है तथा यह मात्र अपने लिए कुर्सी के जुगाड़ में ही लगे हैं।
गुलेरिया ने कहा कि अब जनता भाजपा व कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों सहित अनेक वर्ग अपने अपने हितों की आवाज उठा रहे हैं, परन्तु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सत्ता के नशे में इस कद्र मदहोश हैं कि उन्हें अब किसी की पुकार सुनाई नहीं दे रही है। गुलेरिया ने कहा कि 2022 के चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा व कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है।