आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इस कारण जगह-जगह भूस्खलन से नुकसान की सूचनाएं भी आ रही हैं। नेहरुकुंड में रात नौ बजे भूस्खलन हुआ, जिससे मनाली लेह मार्ग बंद हो गया है। बीआरओ सड़क बहाली में जुटा हुआ है। लेह से आ रहे बड़े वाहन पलचान में रुके हुए हैं, जबकि मनाली से जा रहे बड़े वाहन बाहंग में रोके गए हैं। सड़क बंद होने से सभी की दिक्कत बढ़ गई है।
सेना, बागवानों और पर्यटकों समेत सैकड़ों वाहन फंसे पिछले 15 घंटे से फंसे हुए हैं। एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सड़क मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश में 29 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों से नदी-नालों के नजदीक नहीं जाने की अपील की गई है। पूरे प्रदेश में 1 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।
कुल्लू जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर पर्यटकों को एहतियात के तौर पर नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है। प्रशासन ने ब्यास, सरवरी नदी के अलावा नालों के साथ रहने वाले प्रवासी व आम लोगों को भी खतरे वाली जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। प्रशासन ने बारिश के दौरान किसी भी घटना से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क रहने को कहा है।