शहीदों की वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे: रणेश राणा
आवाज़ ए हिमाचल
स्वस्तिक गौतम, बीबीएन। कारगिल विजय दिवस पर औधोगिक क्षेत्र टाहलीवाल के एक होटल में शहीदों के सम्मान में उनके परिवारों को प्रैस क्लब हरोली के तत्वावधान में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अंशुल धीमान उधोग विभाग ज्वाइंट निदेशक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, पत्रकार एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष शांति गौतम विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम भी मौजूद रहे।
राणा ने इस मौके पर कहा कि सौ जन्म लेकर भी हम शहीदों का कर्ज नहीं चुका सकते। अंशुल धीमान ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए मनोहर लाल सहित 7 शहीदों के परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अभिभावकों को प्रणाम करते हुए कहा कि धन्य हैं वो माता-पिता जिनके लाडले कम उम्र में ही देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इन शहीदों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता मंच के बच्चों द्वारा देश भक्ति पर सोलो सांग, ग्रुप सांग एवं कविताएं बोल कर माहौल को गमगीन किया। हम जिएंगे ओर मरेंगे, देश मेरा रंगीला, तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां ने अपनी प्रस्तुतिया दी।
इस अवसर पर प्रैस क्लब हरोली से महासचिव नवीन महेश, राजीव राणा, विजय राणा, राजन चब्बा , सुलिन्दर चोपड़ा, नरेश सिंघा, आनंद सिंह, पंकज चोपड़ा , हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन ऊना अध्यक्ष पंकज कतना, प्रदेश सचिव शांति गौतम, महासचिव भारत भूषण, सरक्षंण पवन वशिष्ठ , कोषाध्यक्ष अश्विनी सैनी, ज्योति स्याल, जिला एकल नारी सहकारिता सभा अध्यक्ष कांता शर्मा, समाजसेवी सुरिंदर रत्रा, बलराम महे, महिला मंडल संतोषगढ की अध्यक्षा लीला देवी व अन्य मौजूद रहे।