आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में सोमवार को समाजसेवी और भाजपा नेता कमल शर्मा ने कारगिल विजय दिवस पर के कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों के परिवारों, पूर्व सैनिकों और वॉर विडोज को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कई पूर्व सैनिकों और वॉर विडोज ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, इसमें पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए संजीवन राणा की धर्मपत्नी भी पहुंची हुई थीं, तो वहीं शहीद लांस नायक संजय चौधरी और शहीद कमल चौधरी की धर्मपत्नियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
वहीं, इस कार्यक्रम में उन पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे किये थे, उन्हीं में से एक हवलदार राकेश अबरोल ने बताया कि कारगिल युद्ध कितना भयानक और दुनिया का सबसे ऊंची चोटी पर लड़ा गया युद्ध था जिसमें उनके 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे और इन सबमें हिमाचल प्रदेश के 52 जवानों ने भी अपनी शहादत दी थी।
भाजपा नेता कमल शर्मा ने बताया कि ये उनका सौभाग्य है कि वो हर साल कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों और शहीदों की विधवाओं को सम्मानित करने जैसा काम कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि ये समूचे देश के लिए गर्व का पल रहता है जब हम कारगिल विजय दिवस सेलिब्रेट करते हैं।
शहीद संजीवन राणा की धर्मपत्नी ने बताया कि आज उनके सर पर उनके पति का साया नहीं रहा है तो उनका मन जानता है कि कैसे घर-परिवार चलाना पड़ता है मगर ये गर्व की बात है कि उनके पति देश के काम आए।