शाहपुर की 5 पंचायतों की द्रम्मण बंगाली कालोनी को चेतावनी- ‘नशा बेचना बंद न किया तो खुद करेंगे कार्रवाई’

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। नशे के अवैध धंधे में बढ़ रही द्रम्मण की बंगाली कालोनी के निवासियों की संलिप्ता से स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
सोमवार को विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की करीब पांच पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने बंगाली कालोनी में पहुंचकर नशे का धंधा बंद करने की चेतावनी दे डाली। हटली के प्रधान शिव कुमार, उप प्रधान रीता, मंझग्रा की प्रधान अरुणा, उप प्रधान विनोद, पंचायत सदस्य विकास गुप्ता, समाजसेवी रजनीश शर्मा, कैरी पंचायत के पूर्व उप प्रधान बॉबी शर्मा, शाहपुर पंचायत के पूर्व उप प्रधान अश्वनी चौधरी, अभिषेक माथुर, रिंकू मन्हास सहित कई अन्य लोग इस दौरान मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि कालोनी के कुछ लोग शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व युवाओं को नशा बेच रहे हैं। कालोनी के कई लोग नशे के साथ पकड़े भी गए हैं। उन्होंने कहा कि कालोनी के कुछ पुरुषों के साथ महिलाएं भी चिट्टा व चरस का अवैध धंधा कर रही हैं। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा की जा रही नशा तस्करी के चलते पूरी कालोनी बदनाम हो रही है। उन्होंने इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को चेतावनी दी है कि नशे का धंधा तुरंत बंद किया जाए तथा जो लोग नशा बेच रहे है, उन्हें पुलिस के हवाले किया जाए, नहीं तो पंचायतें अपने स्तर पर नशा माफिया से निपटेंगी।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कई युवाओं व बच्चों को बर्बाद कर दिया है। युवा आज नशे के दलदल में डूब रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाबजूद यह लोग नशा बेचने से पीछे नहीं हट रहे। उन्होंने कहा कि कालोनी में कई संदिग्ध लोग रह रहे हैं, जिनके पास बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं। यह लोग यहां से नशे का धंधा कर रहे हैं। उन्होंने कालोनी के इस लोगों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने यह धंधा बंद नहीं किया तो वे अपने स्तर पर उनसे निपटेंगे तथा नशा बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। यही नहीं कालोनी के बाहर भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की है कि इस बुराई को जड़ से ख़त्म करने के लिए आगे आएं और उनका सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *