हत्या में संलिप्त तीन आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में एक आश्रम में रहने वाले साधु शिव नारायणपुरी के मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ आत्मानंद सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
मुख्य आरोपी भी एक साधु ही है। यह आरोपी साधु शिव नारायण पुरी का शिष्य था। छानबीन में पता चला कि आश्रम में रहने वाले साधु शिव नारायणपुरी की गला दबा कर हत्या की गई थी। आरोपी साधु का एटीएमऔर गाड़ी भी ले उड़े थे। मामला उजागर होने पर इसकी जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी बनाई थी।
गौर रहे कि छह जून को साधु शिव नारायणपुरी अचानक लापता हो गए थे। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन की और एटीएम की निकासी और सीडीआर आदि के आधार पर 25 जून को एसआईटी ने इस मामले के पहले आरोपी धर्मेंद्र (37) निवासी बिहार के औरंगाबाद को काबू कर लिया। जब आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि साधु शिव नारायणपुरी की हत्या 6 जून को ही कर दी गई थी। आरोपी ने पुलिस को जो शिनाख्त बताई उसी आधार पर साधु का शव राजगढ़ के जंगल से बरामद किया गया था।
पोस्टमार्टम में मौत होने कारण गला दबाना बताया गया था। इस पूछताछ में आरोपी ने अन्य दो आरोपी और शामिल होने की बात भी कबूली थी।
इसी बिनाह पर एसआईटी ने दूसरे आरोपी भूपेंद्र को 18 जुलाई को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दूसरे आरोपी आत्मानंद को 20 जुलाई को यूपी से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एटीएम से दस लाख रुपए निकाले गए थे, जिनमें से पुलिस ने 6 लाख रुपए रिकवर लिए। साथ ही गाड़ी भी चंडीगढ़ से बरामद कर ली।
इस संबंध में एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।