आवाज़ ए हिमाचल
बैंकॉक। म्यांमार सरकार ने नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के पूर्व सांसद, लोकतंत्र समर्थक एक कार्यकर्ता और दो अन्य लोगों को फांसी दे दी है। पिछले साल सत्ता पर सेना के कब्जे के बाद हुई हिंसा के मामले में यह कार्रवाई हुई है।
म्यांमार में पिछले पांच दशक में पहली बार किसी को फांसी दी गई है। आतंकी गतिविधियों के तहत हत्या करने के कृत्यों में अमानवीय सहयोग और हिंसा करने व उसका आदेश देने के लिए चारों को फांसी की सजा दी गई। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि फांसी कब दी गई। सैन्य सरकार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए संक्षिप्त बयान जारी किया, लेकिन जिस जेल में कैदियों को रखा गया था, उसने और जेल विभाग ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, राष्ट्रीय एकता सरकार के मानवाधिकार मंत्री ने इन आरोपों को खारिज किया कि ये लोग हिंसा में शामिल थे।