आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में चलाई गई मुहिम “एक पौधा शहीद के नाम” को आम जनमानस, सैनिकों एवं शहीद परिवारों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और सैकड़ों लोग इस मुहिम से जुड़ भी रहे हैं।
इस मुहिम के संयोजक नादौन विधानसभा के युवा भाजपा नेता अमित राणा ने बताया कि पिछले 2 दिनों से इस मुहिम के साथ जुड़ने के लिए लोगों द्वारा उन्हें सैकड़ों फोन एवं व्हाट्सएप मैसेजेस भेजे गए और बहुत से लोगों ने पौधे के साथ अपनी फोटो खींच कर भी भेजी है।
उन्होंने बताया की इस मुहिम को समर्थन देते हुए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों ने भी पौधा लगाने की बात कही और कहा कि मां भारती के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को इस मुहिम के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि सभी एक पौधा शहीद के नाम जरूर लगाएं और उसका पालन-पोषण भी पूरी शिद्धत से करें।
भाजपा नेता ने बताया कि नादौन विधानसभा के शहीद परिवारों में से नीलम कुमारी पत्नी शहीद संजय कुमार राणा गांव झरेड़ी, स्वर्णा देवी पत्नी शहीद दलजीत सिंह ठाकुर गांव मालग, शोभा देवी पत्नी शहीद शशी कुमार गांव गलोल, शंकुन्तला देवी माता शहीद राकेश शर्मा, रसील सिंह ठाकुर पिता शहीद रोहित ठाकुर गांव गलोड़ के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे है।
इस बारे में युवा मोहित, संजीव, सम्मी कटोच, साहिल, अक्षित, हिमाशु, साहिल शर्मा, गौरव आदि ने बताया कि ये अभियान एक नई पहल है जिसकी बुद्विजीवी वर्ग एवं लोगो द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यही हमारी कारगिल में शहीद हुए शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।