बिलासपुर जिला में 18230 बेटियां प्राप्त कर रही सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ: नरेन्द्र कुमार

Spread the love

जानें सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में 

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। समाज में जब एक बेटी जन्म लेती है तो उसकी मां उसी दिन से कुछ न कुछ बचत करने लग जाती है। पिता को भी सभी बचत करने की सलाह देने लग जाते हैं कि कुछ बचत करना शुरू करो बेटी की पढ़ाई, लिखाई के साथ शादी पर खर्च होगा। केन्द्र सरकार ने अभिभावकों की इन आवश्यकताओं को समझा और बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए डाकघरों और बैंकों में सुकन्या समृद्धि योजना प्रारंम्भ की है, जिसमें सामान्य से अधिक ब्याज दिया जा रहा है। जिसका आम जनता लाभ भी उठा भी रही है।

डाकघर मंडल हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जिला बिलासपुर में मुख्य डाकघर सहित जिला के 28 उप-डाकघरों में जून 2022 तक कुल 18230 बेटियों के खाते खोले जा चुके हैं। उन्होने कहा कि भारत सरकार की इस योजना का लाभ पात्र कन्याओं के खाते खोल कर लाभ उठाया जा सकता है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की वेवसाईट www.indiapost.gov.in पर विजिट करें या निकटतम डाकघर में सम्पर्क कर सकते हैं।

क्या है यह योजना :
बेटियों की उच्च शिक्षा, शादि के लिए एक समुचित धनराशी के प्रबंध करने के उदेश्य की पूर्ती के लिए यह योजना प्रारंम्भ की गई है।

कहां खोला जा सकता है खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अभिभावक 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम किसी भी डाकघर में या किसी अधिकृत बैंक में खाता खोल सकते है खाता खोलने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावक के के०वाई०सी० की आवश्यकता होती है। यह सुविधा लगभग हर जगह उपलब्ध है। जिसमें प्रति माह धनराशी जमा करवा सकते हैं। खाते मे जमा और निकासी राशी पर आयकर की छूट दी जाती है।

खाते में कितनी धनराशी करवा सकते हैं  जमा, कितना मिलता है ब्याज? 
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खातों में अभिभावक एक वितीय वर्ष में कम से कम 250 रूपयें और अधिक से अधिक एक लाख 50 हजार रूपयें जमा करवा सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खातों में जमा राशी पर वर्तमान में प्रति वर्ष 7.6 (सात दश्मलव छः) प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।

खाते से कब निकाल सकते हैं राशी? 
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खातों से बालिका की उच्च शिक्षा लिए पिछले वित वर्ष के अंत तक खाते में शेष राशी का 50 प्रतिशत राशी निकाली जा सकती है बशर्ते दसवीं कक्षा की परीक्षा पास कर चुकी हो या बालिका 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो।

खाता कब करवा सकते हैं बंद?
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात कन्या के विवाह के समय पर भी इस खाते को बंद करवाया जा सकता है।

खाता कब होगा परिपक्व?
खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूर्ण होने पर खाता परिपक्व होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *