आवाज़ ए हिमाचल
नालागढ़। थाना पुलिस नालागढ़ ने धोखाधड़ी के मामले में पंजाब के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र देशराज निवासी जालसा तहसील राजपुरा जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ओम प्रकाश पुत्र हरबंस लाल निवासी न्यू नालागढ़ ने 8 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि नालागढ़ बाजार में उसे एक व्यक्ति मिला था, जिसने अपने आप को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर वकील बताकर बड़े-बड़े जजों से जान-पहचान का दावा किया और कहा था कि आपके बच्चे को नौकरी लगा दूंगा।
इसके बाद आरोपी द्वारा पैसों की डिमांड की गई थी और करीब 2 लाख रुपए नकद व 6 किस्तों में कुल 6 लाख से अधिक पैसा दिया। इसके कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी श्याम लाल ने भाग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसने आरोपी को पंजाब से पकड़कर नालागढ़ पहुंचाया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है।