जागृति अभियान के अन्तर्गत पुलिस का जागरूकता शिविर आयोजित 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। शुक्रवार को एम.सी. बददी के नप सभागार में एन सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी की अध्यक्षता में जागृति अभियान के अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दया राम प्रभारी थाना बददी, बददी क्षेत्र की आशा वर्करस, स्वयं सहायता समूह व अन्य स्थानीय महिलाएं एवं पुलिस जागृति टीमस उपस्थित रहीं।

बैठक में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, हेल्पलाईनस, मेन्टेनेन्स एक्ट, समान पारिश्रमिक अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न आदि मामलों के सन्दर्भ में जागरूक किया गया।

विदित रहे कि मोहित चावला, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा आरम्भ किए गए इस अभियान को आम जनता, मिडिया जगत, पंचायत ईकाईयों, औद्योगिक जगत आदि का भी भरपूर सहयोग व सराहना मिल रही है। इस अभियान के अन्तर्गत आज दिन तक करीब 25000 महिलाओं, छात्राओं को जागरूक किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *