पोते के शव के 3 टुकड़े देख भावुक हुई दादी बाेली-“मुझे खून के बदले चाहिए खून”
आवाज़ ए हिमाचल
घुमारवीं। जिला बिलासपुर के झंडूत्ता में स्थित बहुतकनीकी काॅलेज के अंतिम वर्ष के छात्र अंकित कुमार के शरीर का शेष हिस्सा शुक्रवार को घर से मात्र 250 मीटर दूरी पर घासनी में बंद बोरी में पड़ा मिला। वीरवार को दोपहर के समय अंकित कुमार के शव का आधा हिस्सा घर से महज 300 मीटर दूरी पर बोरी में बंद मिला था जबकि शरीर का ऊपरी भाग नहीं मिल पाया था।
ज्ञात रहे कि गांव समोह के 21 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र रमेश कुमार 13 जुलाई से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने झंडूत्ता थाना में 19 जुलाई को दर्ज करवाई थी लेकिन 21 जुलाई को लोगों ने जब घर के साथ लगते जंगल में एक बोरी को देखा तो उसमें अंकित कुमार के शरीर का आधा भाग मिला था। शुक्रवार को अंकित कुमार का टांगों से ऊपर का भाग मिल जाने से पुलिस हर पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
बता दें कि अंकित कुमार माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत से माता-पिता, बहन व दादी बेसुध पड़े हुए हैं। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि युवक का धड़ मिला है। मंडी से फाेरैंसिक टीम पहुंचकर मिले अवशेषों की जांच करेगी। हत्या कि आशंका के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं, एसपी एसआर राणा का कहना है कि फोरैंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है और कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
शुक्रवार सुबह जब फोरैंसिक टीम मृतक के अंगों को लेकर घर पहुंची तो परिवार में माहौल गमगीन हो गया। मृतक की दादी ब्रह्मी देवी ने जब अपने पोते के शव के 3 टुकड़े देखे तो वह भावुक हो गई और पुलिस, प्रसासन और स्थानीय लोगों के सामने जोर-जोर से बोलने लगी कि ‘मुझे खून के बदले खून चाहिए, जिन लोगों ने मेरे ‘अंकु’ को मुझसे छीना है, मुझे उनका खून चाहिए। परिजनों के समझाने पर भी मृतक की दादी नहीं मानी और विलाप करती रही और उक्त शब्द दोहराती रही।