सीबीएसई 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित; 92.71% छात्र पास, ऐसे करें चैक

Spread the love

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी हैं। 64 प्रतिशन से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। . सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2022 की घोषणा शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 को सुबह 9.40 बजे की गई है। अब results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। छात्र अपने खातों में लॉग इन करके डिजिलॉकर पर सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन भी देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2022 की जाँच के चरणों और विभिन्न तरीकों की जाँच करें। छात्र अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड का उपयोग करके इन वेबसाइटों से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं ने छात्रों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है। 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। 1.34 लाख ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं।

ऐसे करें चैक

  • सीबीएसई रिजल्ट की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर CBSE Results टैब पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा. यहां आपको सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट के तीन लिंक्स मिलेंगे. किसी भी एक पर क्लिक करें।
  • सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट पेज खुलेगा।
  • यहां अपना CBSE Roll Number, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें और  प्रिंट लेकर कॉपी सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *