आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। शिमला के नेरवा में गुरुवार को बिजली बोर्ड के दो आउटसोर्स कर्मचारियों की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली के पोल की तारें बदलते समय यह हादसा पेश आया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों कर्मचारी ग्राम पंचायत मानू भाविया के मानोल्टुवा (भूट कैंची, मानू गांव के बीच) बिजली के एक पोल की तारें बदल रहे थे। इस दौरान अचानक यह पोल सामने से गुजर रही एलटी लाइन के ऊपर जा गिरा।
पोल पर करंट आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन शर्मा और अमर के रूप में हुई है। घटना के बाद लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने आधिकारिक रूप से दोनों के मृत होने की पुष्टि की।
डीएसपी कमल वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।