आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
21 जुलाई।टिपरा से परवाणू जाने वाले शार्ट रोड़ पर एक महिला के साथ अज्ञात लोगों द्वारा अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी महिला का मोबाइल झाड़ियों में फेंक कर उस से दो हजार रूपए भी लूट कर ले गए। महिला ने इस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणू में शिकायत पत्र दिया है। अभी तक इस बारे कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत सेक्टर एक से टिपरा जाने वाले रास्ते पर महिला लीला देवी, गांव टिपरा, तहसील कसौली, जिला सोलन द्वारा इस बाबत परवाणू थाना में शिकायत की गई है। शिकायत में महिला ने बताया की वह हर रोज़ की तरह कंपनी जाने के लिए टिपरा से परवाणू जंगल के रास्ते से जा रही थी तभी एक व्यक्ति जंगल के रास्ते पर उसका रास्ता रोक मारपीट व अभद्रता करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी। लीला देवी ने बताया कि युवक ने उसका फोन झाड़ियों में फेंक दिया और उसके पर्स से 2 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गया । परवाणू पुलिस ने कहा की उन्हें महिला द्वारा शिकायत मिली है जिस पर सच और झूठ को लेकर जांच की जा रही है व मामला सही पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दे की सेक्टर एक से पैदल रास्ता टिपरा को जाता है जोकि बिल्कुल सुनसान है। रास्ते पर जंगल पड़ता है जहां कई बार इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हुई हैं परन्तु स्थानीय प्रशासन व पंचायत द्वारा इस रास्ते की आज तक अनदेखी की गई जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है की इस रास्ते से हर रोज़ सैंकड़ों लोगों का आना जाना होता है परन्तु रास्ते पर सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है ।
महिला एकता विकास समिति टिपरा की सचिव केतल पटेल ने कहा की जैसी वारदात सीता देवी के साथ हुई है ऐसी पहले भी कई बार होती रहती हैं। केतल पटेल ने परवाणू पुलिस से मांग की है कि इस रास्ते पर सुरक्षा मुहैया करवाई जाए अन्यथा महिलाओं का इस रास्ते से आना जाना दूभर हो जाएगा और एक डर का माहौल बना रहेगा। टिपरा महिला एकता विकास समिति ने पुलिस से उपरोक्त मामले को लेकर उचित कार्यवाही कर दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस बारे डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा की उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस को शिकायत मिली है। मामले की सच्चाई को लेकर जांच की जा रही है. जो भी कानूनी कार्यवाही होगी वह की जायेगी। डीएसपी प्रणव चौहान ने स्थानीय जनता को भरोसा दिया की उपरोक्त रास्ते पर गश्त बढ़ा कर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर दिए जाएंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो सके।