10 साल पुरानी मांग पूरी होने से क्षेत्रवासी उत्साहित
आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। राजकीय महाविद्यालय नौहराधार का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल द्वारा किया गया। करीब 10 साल पुरानी मांग पूरी होने से उत्साहित ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ताल पर गर्मजोशी से सहजल का स्वागत किया और भाजपा नेता बलवीर चौहान व एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी सहित सैंकड़ों लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य खंड संगडाह के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य भराड़ी का भी शुभारंभ किया। उसके बाद मंत्री ने सीएचसी बोगधार का भी विधिवत शुभारंभ किया तथा इसके बाद वह मुख्यमंत्री द्वारा गत 5 मई को जनता को समर्पित साढ़े 9 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल के भवन के निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर आवागामन की सुविधा, उच्च गुणवता और संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ लोगों के कल्याण हेतू अनेकों योजनाएं चलाकर उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर स्वाबलम्बी बनाने के अतिरिक्त प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन देकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने के लिए कृत संकल्प है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जिसे किसी न किसी रूप में सरकार की योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो, उसमें चाहे युवा, महिला, बुजुर्ग, मेहनतकश मजदूर, दिव्यांगजन, विधवा सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।