आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। नालागढ़ उपमंडल में कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। एरिया में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 31 पहुँच चुकी है। सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना को लेकर जहां कोविड टीकाकरण जोरो पर चला और पहली व दूसरी डोज भी करीब करीब सभी को लग चुकी है और केंद्र सरकार द्वारा 18 से 59 वर्ष तक के लोगों के लिए बूस्टर डोज नि:शुल्क कर दी गई है।
अब स्वास्थ्य विभाग बूस्टर डोज़ पर लगाने में जुटा हुआ है, ताकि कोविड निरोधक वैक्सीन के ज़रिए लोगों की इम्यूनिटी को मज़बूत बनाया जा सके।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि असिमप्टोमैटिक मरीजों के रैट सैंपल लिए जा रहे हैं और जो लोग खांसी, बुखार आदि से ज्यादा ग्रसित होते हैं उनके आरटीपीसीआर सैंपल लिए जाते हैं।
बीएमओ नालागढ़ डा. मुकता रस्तोगी ने बताया कि उपमंडल में कोविड के 31 एक्टिव केस चल रहे है जिन्हें होम आईसोसेशन में रखा गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द 18 से 59 वर्ष वर्ग वाले नि:शुल्क बूस्टर डोज का फ़ायदा उठाएँ।