आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में कोरोना( Corona) के आज 583 नए मामले सामने आए। इन में अधिक कांगड़ा में 122 व शिमला से 93 व मंडी से 92 मामले सामने आए हैं। आज ऊना जिला एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4130 तक पहुंच चुका है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3157 है और अभी तक प्रदेश में 2,91,669 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 2,84,363 लोग ठीक भी हुए हैं।
हमीरपुर जिला की बड़सर तहसील के तहत पड़ते सोहारी पंचायत के गांव कछवी निवासी चौहान 84 वर्षीय पुरुष को 20 जुलाई की सुबह रेलवे स्टेशन में दिल्ली से लौटते वक्त तबीयत खराब होने के कारण रीजनल अस्पताल लाया गया। जहां आरंभिक जांच करने पर उन्हें कोविड-19 की पुष्टि हुई वहीं उपचार के कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सीएमओ डॉ मंजू ने मामले की पुष्टि की है और उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते दिल्ली से हिमाचल लौट रहे एक व्यक्ति की रेलवे स्टेशन पर तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल लाया गया था जहां जांच करने पर वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। कोई उपचार शुरू होने के कुछ देर के बाद उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।