नादौन: शहीद संजय कुमार के शहीदी दिवस पर स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी

नादौन, 20 जुलाई। शहीद संजय कुमार के शहीदी दिवस पर आज उनके पैतृक गांव झरेड़ी ,तहसील नादौन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को हिम् मित्र सर्व कल्याण संस्था कांगू के सौजन्य से ठाकुर रघुबीर सिंह जी के मार्गदर्शन से पूरा किया गया। इसके अतिरिक्त भाजपा नेता अमित राणा के अतिरिक्त वाल आयोग अध्यक्षा वंदना योगी भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्नल विजय पटियाल जी द्वारा की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर आकृति शर्मा (पुलिस अधीक्षक हमीरपुर) उपस्थित रहीं।
डॉ. आकृति शर्मा जी ने बताया की जब त्याग और बलिदान का जिक्र होगा तब शहीद संजय कुमार को जरुर याद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहीद संजय ने वतन की रक्षा और तिरंगे की शान में अपना जीवन कुर्बान कर माँ भारती के वीर सपूत बन कर अपना सर्वस्व बलिदान दिया है। आज हम अपने घरों में परिवार के साथ बैठकर सुखपूर्वक जीवन बिताते है, कारोबार आदि करते है त्योहारों, खेलों का लुफ्त उठाते हैं। यह तभी हो पाता है, जब हमारी सीमाओं के पहरेदार बनकर सिपाही अपनी जान की परवाह किये बगैर राष्ट्र की सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर उठाते हैं।

कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें  नीलम कुमारी पत्नी शहीद संजय कुमार राणा गांव झरेड़ी,  पूनम कुमारी पत्नी शहीद अजय कुमार शर्मा गांव समजाल मांजरा, स्वर्णा देवी पत्नी शहीद दलजीत सिंह ठाकुर गांव मालग , शोभा देवी पत्नी शहीद शशी कुमार गांव गलोल, शकुंतला देवी माताजी शहीद राकेश शर्मा, रसील सिंह ठाकुर पिता शहीद रोहित ठाकुर गांव गलोड़ मुख्यता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *