आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के टूरिज़्म डिपार्टमेंट के सौजन्य व वन विभाग के सहयोग से धर्मशाला के बाघिनि जंगल में लगभग 250 फलदार पौधे लगाए गए।
पौधारोपण का शुभारंभ कॉलेज प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बाघिनि जंगल में पौधा लगाकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने घर, आंगन व सार्वजनिक स्थान एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और बड़ा होने तक देखभाल भी करनी चाहिए। पौधारोपण करने से हमारा वातावरण भी शुद्ध रहता है। पेड़-पौधे हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। ऑक्सीजन की उपस्थिति के बिना जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है।
आयोजक हैड ऑफ टूरिज़्म डिपार्टमेंट डॉ. अमित कटोच ने कहा कि हर पौधे का अपना महत्व है। हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। औद्योगिकीकरण के इस दौर में पौधरोपण जरूरी है। विशेषतौर युवा प्रण लें कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दें। डॉ. अमित ने वन डीएफओ संजीव कुमार व वन रक्षक सहित वन क्षेत्रीय अधिकारी सुमीत शर्मा सहित कॉलेज के शिक्षक सहित तमाम विद्यार्थियों का सहयोग करने व पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया हैं।
इस दौरान महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. मिथुन दत्ता, डॉ. संजय पठानिया, डॉ. सतपाल आदि मौजूद थे।