चूड़धार में आग की चपेट में आए चार ढाबे, पास खड़ी कार व बाइक राख

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

चौपाल, 20 जुलाई। जिला शिमला और सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल चूड़धार की तलहटी में स्थित मंढाह लाणी में लकड़ी से निर्मित चार ढाबे आग की भेंट चढ़ गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एक ढाबे के चूल्हे से भडक़ी चिंगारी ने देखते ही देखते चारों ढाबों को अपने आगोश में ले लिया।

आग की चपेट में आने से एक ढाबे के किनारे खड़ी आल्टो गाड़ी और एक बाइक भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। चौपाल से पुलिस दल और अग्निशमन की टीम ने मौके पर पंहुच कर आग पर काबू पाया, परन्तु तब तक चारों ढाबे, एक कार व एक बाइक जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे।

तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने बताया कि नुक्सान का आकलन कर लिया गया है तथा प्रभावितों को सरकारी राहत मैन्युअल के अनुसार आज ही राहत प्रदान कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *