आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
19 जुलाई।नादौन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता अमित राणा वर्तमान समय मे किसी विशेष पहचान के प्रति मोहताज नहीं है।वर्तमान समय में नादौन विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह अपनी सक्रियता बढ़ाई है तथा पंचायत स्तर पर लोगों से जनसपंर्क कर रहे है,उससे नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजनीति पूर्ण रूप से गर्मा गई है।यहीं नही नादौन विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का उन्हें जनसपंर्क अभियान में भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।
युवा वर्ग उन्हें अपनी समस्याएं भी बता रहे है । गत दिवस नादौन विधानसभा के झरेडी के युवाओं ने भाजपा नेता अमित राणा को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।अमित राणा के राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाला जाए तो 38 वर्षीय अमित राणा पिछले 20 वर्ष से राजनीति से जुड़े हुए है,वे अब तक भाजपा के विभिन्न पदों पर काम कर चुके है।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान वे मात्र 28 वर्ष की आयु में वे चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष बने।
उन्हें केंद्रीय हाईकमान द्वारा पार्टी के प्रति उनकी सेवाओ को देखते हुए 2017 में उन्हें गुजरात का एवम 2018 में जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाया गया । यहीं नही हरियाणा में विधानसभा चुनावों में उन्हें केंद्रीय हाईकमान द्वारा भाजपा नेता संजय टंडन के साथ सह चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई । अमित राणा ने बताया कि एक प्रभारी के रूप में उन्होंने राजस्थान में भी कार्य किया। चंडीगढ़ में प्रदेशाध्यक्ष के रूप 2010 से 2013 तक कार्य किया एवं प्रदेश भाजपा महासचिव के रूप में भी कार्य किया है ।
अमित राणा ने बताया कि उन्होंने स्वयं ही अब चंडीगढ़ प्रदेश के महासचिव के पद से त्याग पत्र दे दिया है,इसका मुख्य कारण नादौन विधानसभा क्षेत्र में उनकी व्यस्तता है । जब उनसे नादौन विधानसभा क्षेत्र में उनकी राजनीतिक सक्रियता एवं विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि जो आदेश केंद्रीय हाईकमान का होगा वे उसी के तहत कार्य करेंगे ।