“कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के लिए विशेष स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन

19 जुलाई।मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीपल टू पीपल इंडिया संस्था के सहयोग से चलाए जा रहे कार्यक्रम”सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना के सहयोग से गांव बिल्लावली में विशेष कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास के पोषण अभियान परियोजना की जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर रेखा शर्मा ने किया ।

उन्होंने कहा की चिन्हित किए गए कुपोषण से पीड़ित व अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए बाल विकास विभाग आज विशेष स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहे है।उनकी टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर में आए सभी बच्चों का वजन, हाइट जांची। स्वास्थ्य जांच शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर ने बच्चो की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया एवं प्रेरणा गुप्ता, पोषण विशेषज्ञ ने सभी बच्चो का पोषण सलाह, पोषण चार्ट एवं काउंसलिंग की।इस मौके पर सभी बच्चों के कार्ड बनाए गए ताकि बच्चे के रिकवरी तक पूर्ण फॉलोअप हो सके एवं कुछ बच्चों को चिन्हित किया, जिन्हें कुपोषण उपचार केन्द्र से जोड़ने की जरूरत है।

सिविल अस्तपाल की आरबीएसके टीम ने अन्य बीमारी वाले बच्चो के रेफरल कार्ड बनाएं।परियोजना टीम ने, अभिभावकों को,बच्चों के उचित खान-पान के साथ ही बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उन्हें पोषित करने को दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में कुल 70 बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई । शिविर को सफल बनाने में क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम, पर्यवेक्षक भुड्ड व स्थानीय आशा वर्कर्स का अहम् सहयोग रहा । रेखा शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से लोगों व्यव्हार परिवर्तन की दिशा में समाज सेवी संस्थाओं की भुमिका बहुत अहम् हिस्सा होती है और इस दिशा में ह्युमाना संस्था बहुत ही बढ़िया उदहारण है।

इस मौके पर संस्था परियोजना अधिकारी जसवंत हीना शर्मा ब्लाक पोषण कोऑर्डिनेटर परियोजना कार्यकर्त्ता संदीप, राखी , किरण एवं कविता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *