ग्रीस में महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर घर लौटी सिरमौर की बेटियों का जोरदार स्वागत

Spread the love

अब एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप खेलेगी गिरीपार के पभार गांव की अंजलि व पायल

आवाज़ ए हिमाचल

जीडी शर्मा,राजगढ़

19 जूलाई ।ग्रीस में आयोजित हुई महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करके लौटी सिरमौर ज़िला के गिरीपार क्षेत्र के दूरदराज गांव पभार की दो बेटियों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।गांव की बेटियों अंजली ठाकुर व पायल ठाकुर का उनके गांव वालों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि बेटियों ने गांव ही नहीं बल्कि जिले व प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

विदेशी धरती पर अपने खेल का लोहा मनवा कर लौटी बेटियां अंजलि और पायल ने बताया कि वे भविष्य में और अच्छा खेलकर देश के लिए मेडल जीतना चाहती है और क्षेत्र और देश का नाम रोशन करना उनका लक्ष्य है।अंजलि और पायल बीच हैंडबॉल इंडियन टीम की लीडिंग खिलाड़ी हैं। इन बेटियों ने ऐसे खेल में देश का प्रतिनिधित्व किया है,जिसका पहाड़ी क्षेत्रों में लोग नाम भी बमुश्किल जानते हैं।

बेहद दुर्गम गांव के परिवेश में पली-बढ़ी पायल और अंजलि आज विश्व पटल पर अपना, अपने माता-पिता, क्षेत्र,हिमाचल और देश का नाम रोशन कर रही हैं। दोनों खिलाड़ी जल्द ही एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भी देश के लिए खेलेंगी। बेटियों की सफलता से सारे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अंजलि और पायल खेलों में भविष्य आजमा रहे लड़के-लड़कियों के लिए आदर्श बन कर उभरी हैं। इन दोनों की मेहनत ने साबित कर दिया है कि यदि मन में कुछ करने की इच्छा और लगन हो तो सुविधाओं की कमी या कोई भी अभाव आड़े नहीं आता।

दोनों होनहार बेटियां देश के लिए मेडल जीतना चाहती हैं और खेलों में रहकर अपना भविष्य संवारना चाहती है।लोगों को भी उम्मीद है आने वाले समय में अंजलि और पायल हर मंच पर प्रदेश और देश का नाम चमकाएंगी।घर पहुंची खिलाड़ी अंजलि ठाकुर ने स्वागत व मान सम्मान के लिए गांव वालों का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि जोरदार स्वागत से उनका मनोबल बढ़ा है। भारत टीम से खेलने के बाद वे गर्व महसूस कर रही है।
पंचायत प्रधान सुरेश चौहान ने बताया कि भारत टीम में खेलने के बाद हमारी बिटिया आज घर पहुंची है और गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया है।

हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि महिला खिलाड़ी भारत टीम से खेल रही है।पायल चौहान ने बताया कि भारत टीम से खेलने के हमें बहुत अच्छा लगा और हमें गर्व महसूस हो रहा है कि गांव द्वारा हमें सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *