आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। खनन अधिकारी जेके पूरी ने सोमवार को खनन अधिकारी नूरपुर का कार्यभार संभाला लिया है। इससे पहले वह विलासपुर में खनन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
उन्होंने खनन अधिकारी नूरपुर का कार्यभार संभालने के बाद अपने स्टाफ के साथ बैठक की और अपने कार्यक्षेत्र की स्थिति का लिया। खनन अधिकारी नूरपुर का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकना उनकी प्राथमिकता है और अवैध खनन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के तहत नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व जवाली चार उपमंडल पड़ते है और इनमें ज्यादातर बॉर्डर एरिया है। उन्होंने कहा कि वह एरिया की स्थिति और समस्याओं की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर शिकंजा कसा जाएगा खासकर रात को होने वाले अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खनन निर्धारित नियमों के मुताबिक हो और राजस्व में वृद्धि हो इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खनन पट्टे चिन्हित किए जाएंगे ताकि वैध खनन हो। उन्होंने अपने स्टाफ को अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए।