आज देश-प्रदेश में हर वर्ग भाजपा सरकार से तंग: केवल पठानिया 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। महाविद्यालय शाहपुर में एनएसयूआई कि ओर आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत।

इस अवसर पर पठानिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में एनएसयूआई संगठन ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को उठाया और उनके हितों  की लड़ाई लड़ी। भविष्य में भी  एनएसयूआई संगठन छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय नहीं होने देगा। कांग्रेस पार्टी हर कदम पर एनएसयूआई के साथ खड़ी है।

इसी बीच उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने हमेशा विद्यार्थिओं के हितों की अनदेखी की है। प्रदेश सरकार चोर दारबाजे से अपने चेहतों को मेरिट दरकिनार करके नौकरियों को बांट रही है, जिससे पढ़ा-लिखा युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। पठानिया ने कहा कि युवाओं के साथ केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना को लागू करके बहुत बड़ा प्रहार किया है, जिससे युवा सड़को पर उतर आया है, लेकिन तानाशाह सरकार  उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज देश-प्रदेश में हर वर्ग इस भाजपा सरकार से तंग आ चुका है, लेकिन अब जनता अपने ऊपर और जुल्म सहन नहीं  करेगी। जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से उखाड़ कर बाहर का रास्ता दिखाएगी और जनहित कांग्रेस पार्टी की सरकार को प्रदेश में सत्ता की चाबी देगी।

इस मौके पर शोभित राणा, प्रणव कटोच, विवश चौधरी,अर्ससाथ, अनिप ठाकुर, आकाश पठानिया, रोमिल संक्रिया, अश्वनी, प्रतुल कपूर, विशाल सिंह, मोहित शर्मा सहित एनएसयूआई के छात्र-छात्राएं  मौजूद रहीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *