मंडी तेजाब कांड: आखिरी इच्छा के अनुसार हनुमान घाट में हुआ पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार

आवाज ए हिमाचल

21 नवंबर। बहुचर्चित तेजाब कांड की पीड़िता ममता के शव का शुकव्रार को अंतिम इच्छा अनुसार हनुमान घाट में अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। पीड़िता ने बुधवार देर रात पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने रात 11:45 बजे उन्हें मृत घोषित किया। तेजाब कांड के बाद से की महिला की हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। जीवन के अंतिम क्षणों में ममता ने मंडी के हनुमान घाट में ही अंतिम संस्कार की इच्छा जताई थी और साफ कहा था कि उनका संस्कार मायका पक्ष ही करे। साथ ही आरोपी पति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात भी उन्होंने कही थीं। 15 नवंबर को सैण मोहल्ले में पारिवारिक विवाद के दौरान पति नंदलाल ने पहले ममता को पहली मंजिल से धक्का दिया और फिर उस पर तेजाब फेंक दिया था। बुरी तरह झुलसी ममता को पहले एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन संक्रमण और सांस लेने में परेशानी बढ़ने पर उन्हें अगले दिन पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। यहां आईसीयू में कई दिनों तक मौत और जिंदगी के बीच जूझने के बाद बुधवार रात महिला ने दम तोड़ दिया।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *