प्रदेश के कॉलेजों में 10 जुलाई से शुरू हो चुके है दाखिले, पर धारकंडी में नहीं खुला कॉलेज
आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।
16 जुलाई। शाहपुर के धारकंडी में कालेज की घोषणा होने के बाबजूद आज तक इसकी अधिसूचना जारी न होना स्टूडेंट्स व अभिभावकों के लिए सर दर्द बना हुआ है। दरअसल प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले शुरू हो चुके हैं। ऐसे में धारकंडी से संबंधित स्टूडेंट्स इस पेशोपेश में है कि वे अन्य जगह दाखिला ले या नहीं।
स्टूडेंट्स की माने तो अगर वे अन्य जगह दाखिला ले लेते हैं और इसी बीच धारकंडी में कालेज शुरू हो जाता है तो उन्हें फिर से दाखिला या माइग्रेशन संबंधित औपचारिकतायें पूरी करनी होंगी। अहम यह है प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री द्वारा घोषित अधिकतर कालेजों की अधिसूचना जारी कर चुकी है, लेकिन घोषणा के तीन माह बाद भी शाहपुर के धारकंडी कॉलेज की अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है।
यहां बता दें कि दो मई को शाहपुर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धारकंडी में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। लोगों को आस थी कि दो दिन पहले हुई कैबिनेट की मीटिंग में धारकंडी में कॉलेज खुलने को हरी झंडी मिल जाएगी और इसी सत्र में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रदेश भर के डिग्री कॉलेज में दाखिले 10 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और इसकी अंतिम तारीख 20 जुलाई तक है, लेकिन धारकंडी कालेज को लेकर कोई हलचल नजर नहीं आ रही है। लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी से मांग की है कि इसी सत्र से कालेज में कक्षाएं शुरू करवाई जाएं।
सैंकड़ों विद्यार्थियों की उम्मीदों पर फिरा पानी
शाहपुर की धारकंडी के चार स्कूलों से हर साल सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी स्कूली शिक्षा पास करते हैं। नजदीक कॉलेज नहीं होने के कारण बच्चे शाहपुर और धर्मशाला कॉलेज में पढ़ाई करने जाते हैं। जो बच्चे गरीब परिवार संबध रखते हैं, वह शाहपुर और धर्मशाला जाने में असमर्थ होते हैं। सबसे अधिक समस्या लड़कियों को होती है। कॉलेज दूर होने के कारण वह कॉलेज नहीं जा पाती हैं, क्योंकि खासकर सर्दी के दिनों में ये समस्या और भी अधिक गंभीर हो जाती है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विद्यार्थियों को उम्मीद जगी थी कि इस बार धारकंडी में कॉलेज खुल जाएगा, लेकिन सरकार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।