आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
16 जुलाई। परवाणू के पार्क को नशेड़ियों व अय्याशी का अड्डा बनाने वालों की अब खेर नहीं है। नगर परिषद इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। नगर परिषद ने इस पर संज्ञान लेकर परवाणू गोल मार्केट वाले पार्क में चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं साथ ही नगर परिषद ने यह मामला पुलिस के संज्ञान में भी लाया है।
बता दें की लम्बे समय से नशेड़ियों नें पार्कों को नशे व अय्याशी का अड्डा बना दिया था। इसके अलावा भी कई अन्य अवैध गतिविधियाँ पार्कों में होने लगी थी। जनता ने इस विषय पर परवाणू थाना में शिकायत भी करवाई थी, जिस पर परवाणू डीएसपी प्रणव चौहान ने स्वयं मोर्चा संभाला और हर दिन पार्कों में गश्त बढ़ाई, परंतु कुछ समय बाद स्थिति फ़िर वैसी हो गई है।
इस बारे स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्कों में असामाजिक तत्व व नशेड़ी बैठे रहते हैं, जिससे पार्कों में जाने से डर लगता है। परवाणू के पार्कों में ऐसा माहौल बन गया है कि परिवार, लड़किया और छोटे बच्चे खेलने तक नहीं जा सकते।
गौरतलब है कि बीते दो माह में पार्कों से कई जालियां, जंगले नशेड़ियों द्वारा चोरी कर लिए गए थे,जिसकी शिकायत नप कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा नें परवाणू पुलिस थाना में की थी और पुलिस विभाग से इस विषय को लेकर कार्रवाई करने का निवेदन भी किया गया था, लेकिन इन सभी हुई वारदातों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस को दी है शिकायत: अनुभव शर्मा
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा की परवाणू गोल मार्केट स्थित पार्क में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों के बैठे रहने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर नप द्वारा कार्रवाई कर पार्क में चेतावनी बोर्ड लगा दिए है और परवाणू पुलिस से भी इस पूरे विषय पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है। अनुभव शर्मा ने कहा की परवाणू के जितने भी पार्क है उनके सौंदर्यीकरण को लेकर नई रूपरेखा तैयार की जा रही है और उस के लिए भी बजट की मांग की गई है।
पार्कों में पुलिस कर रही है नियमित गश्त: एसएचओ
परवाणू थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने कहा की पुलिस उपरोक्त विषय को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और हर रोज़ परवाणू व परवाणू में स्थित सभी पार्कों में गश्त की जाती है। थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा की अभी हाल ही में चिट्टे के तीन केस पकडे गए है। इसी तरह आगे भी नशे के सौदागरों व नशेड़ियों के खिलाफ कार्यवाहीं जारी रहेगी। दया राम ठाकुर ने कहा की नप के साथ मिलकर सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।