आईपीएच विभाग का कारनामा, क्षेत्र में लोगों को आ रहे बिना पानी व बिना नल के बिल
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
16 जुलाई। प्रदेश सरकार जहां निशुल्क पानी देने के बड़े-बड़े दावे करती थक नहीं रही है वहीं आईपीएच विभाग बिना नल लगे भी पानी का भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को भेज रहा है। हालत ऐसे हैं कि जिसने भी पानी के नल के लिए आवेदन किया है उसका नल चाहे लगा हो या न लगा हो उसे पानी का बिल दिया जा रहा है। आईपीएच जुखाला सबडिविजन की बात की जाए तो यहां पर अब विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को कई वर्षों का बिल एक साथ भेजा है, जिसमें अधिकतर उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके नल में पिछले कई वर्षों से पानी की एक बूंद तक नहीं टपकी है, जिसकी वह पिछले कई वर्षों से शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। इस शिकायत पर तो कोई कार्यवाही नहीं हुई, परन्तु इससे विपरीत विभाग ने बिना पानी के भारी भरकम बिल भेज दिया है। यही नहीं जुखाला सब डिविजन ने यहां एक नया कारनामा किया है, जिसे देख कर हर कोई हैरान है।
आईपीएच विभाग ने एक उपभोगता को पिछले 2 वर्ष का बिल भेज दिया और हैरानी की बात है कि इस उपभोगता को आज तक विभाग ने नल तक नहीं लगाया है। ऐसे में बिना नल के ही विभाग ने पिछले दो वर्ष का बिल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अछर सिंह पुत्र मुंशी राम निवासी निहारखन बासला ने वर्ष 2018 में नल के लिए आवेदन किया था और विभाग द्वारा निर्धारित सभी ओपचारिकताएँ पूरी की थी। परन्तु अछर सिंह के घर नल नहीं लगा और वह वर्ष 2018 से विभाग के चक्कर काटता रहा कि उसके नल लगा दो। विभाग ने नल तो लगाया नहीं उल्टा उसके घर पर उसे पिछले दो वर्ष का 1319 रु का बिल भेज दिया।
इस बारे में जब उपभोगता अछर सिंह ने विभाग से संपर्क किया और उन्हें बताया गया कि आज तक उसका नल नहीं लगा है तो बिल किस बात का, तो उसे विभाग ने कहा कि बिल जमा करवाना रहने दें। इस पर अछर सिंह ने कहा कि आप इस बिल को कैंसिल करो जिस पर विभाग ने कहा कि बिल कैंसिल नहीं होगा, लेकिन आगे से बिल नहीं आएगा। अभी आप बिल न देना, बाद में इसके बारे में देखेंगे। जब इस सन्दर्भ में जब आईपीएच विभाग के एसडीओ जसविन्द्र ठाकुर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में नहीं है। इस बारे में वह पता लगाएंगे और नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।