आवाज़ ए हिमचाल
मदन मेहरा, परवाणू
16 जुलाई। परवाणू औद्योगिक संघ व ब्लड डोनर सोसायटी द्वारा शनिवार को परवाणू के सेक्टर पांच स्थित रोटरी वोकेशनल सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से आई डॉक्टर्स व उनकी पूरी टीम की देख-रेख में शिविर चलाया गया। रक्तदान शिविर के दौरान रोटरी क्लब ने अपना पूरा सहयोग दिया। रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 310 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
गौरतलब है की परवाणू औद्योगिक संघ व ब्लड डोनर सोसायटी हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। सोसायटी अब तक 45 से भी अधिक बार रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है, जो अपने आप में एक उपलब्धि है।
पीआईए व ब्लड डोनर्स सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कई कंपनियों का अहम योगदान होता है। इनमें माइक्रोटेक, आत्म लेबल, इण्डिस्फीक्स व फोर्ज इंडिया की अहम भूमिका होती है। आत्म लेबल कंपनी की ओर से लगभग 20 से 25 के करीब लोगों ने रक्तदान किया।अन्य औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों व श्रमिकों ने भी रक्तदान किया, जिसके चलते शिविर में रिकॉर्ड 310 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा सका।
इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने भी विशेष रूप से भाग लिया। पीआईए अध्यक्ष सुनील तनेजा ने कहा की इस ब्लड कैंप को सफल बनाने में कैप्टन आलोक शर्मा, प्रवीण पुंज, विनोद गुप्ता, अतुल शर्मा और इनके साथ सभी साथियों का सबसे अहम योगदान रहा है। सुनील तनेजा ने कहा की परवाणू में रक्तदान शिविर आयोजित करने की नींव कैप्टन आलोक शर्मा द्वारा लगभग 25 वर्ष पहले रखी गई थी। यह क्रम आज भी जारी है।