आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर
16 जुलाई। रोटरी क्लब शाहपुर, जिला कांगड़ा द्वारा केसरी क्लब दरगेला के सहयोग से ठम्बा ग्राऊण्ड में आज पौधारोपण किया गया, जिसका उद्घाटन आरसी शर्मा द्वारा किया गया जिसमें रोटेरियन मेघराज लगवाल तथा कबंर सिंह राणा रिटायर्ड आरओ विशेष अतिथि उपस्थित हुए।
प्रैस सचिव रोटेरियन रजनेश कुमार शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष राजेश राणा की अध्यक्षता में हुए इस पौधारोपण में जगदीश सिंह पठानिया प्रेसिडेंट केसरी क्लब, रोटेरियन गंधर्व सिंह पठानियां जिला सचिव इंटरसिटी सहित, रोटेरियन सीएल डोगरा पूर्व अध्यक्ष, रोटेरियन नरेश लगवाल महासचिव, रोटेरियन सत्येंद्र गौतम वित्त सचिव, रोटेरियन डॉ. कान्त लगवाल पूर्व अध्यक्ष , रोटेरियन बीएस पठानियां, रोटेरियन राकेश कटोच, रोटेरियन गौतम पठानियां, रोटेरियन अनूप बलौरिया, रोटेरियन प्रदीप वलौरिया, रोटेरियन भूपेंद्र परमार, रोटेरियन करनैल सिंह चौहान , रोटेरियन अश्विनी धीमान , रोटेरियन मेघराज लगबाल , रोटेरियन डॉ बृजेंद्र सील शर्मा , रोटेरियन लक्ष्मीकांत शर्मा, रोटेरियन सर्वजीत शर्मा ने भाग लेकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा किया।
इस अवसर पर बिजया पठानियां ने रोटरी क्लब शाहपुर की सदस्यता ग्रहण की और क्लब सचिव रोटेरियन नरेश लगवाल ने भरपूर स्वागत किया। दुरगेला पंचायत की प्रधान भारती ने आज अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण में भाग लेकर एक पौधा लगाया तथा पौधों की देखभाल के लिए अपनी स्वेच्छा से 5000 रुपए धनराशि केसरी क्लब दरगेला को भेंट की।
आज के पौधारोपण में समाजसेवी और देहदानी रोटेरियन रजनीश कुमार शर्मा की धर्मपत्नी रमा शर्मा ने अपनी जिंदगी का 146वां अशोका का पौधा लगाया।