आवाज ए हिमाचल
रविंद्र कुमार, शाहपुर।
16 जुलाई। बरसात के समय सड़क और बिजली की सुविधा लगातार बाधित हो रही है। विभाग के कर्मचारी कड़ी मेहनत कर लोगों को सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं, लेकिन शाहपुर के गांव महाड़ में इसके बिल्कुल विपरीत हो रहा है। इस गांव में तीन दिन से बिजली नहीं आई है। बिजली नहीं होने के कारण जहां फोन बंद पड़े हैं, वहीं फ्रीज में रखा हुआ सामान भी खराब हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इसके बारे में विभाग के कर्मचारियों को जानकारी नहीं है। लोग जब भी विभाग के कर्मचारियों को फोन करते हैं, उन्हें यही आश्वाशन मिलता है कि बिजली सप्लाई जल्द बहाल कर दी जाएगी। लिहाजा तीन दिन से लोगों की रातें अंधेरे में कट रही हैं।
इसको लेकर महाड़ गांव के विक्की पटियाल, पूर्ण पटियाल, मिलाप चंद, कमल, दीप, सुरेश, राज कुमार, भूंकु राम, चमन लाल, जफ्फू राम आदि ने बताया कि उनके घर में तीन दिन से बिजली नहीं है। बिजली न होने के कारण रात काटनी मुश्किल हो रही है।
वहीं, इसको लेकर जेई सिद्धांत पथानिया ने बताया कि वहां के फोरमैन ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कर्मचारियों को मौके पर भेजकर जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी।