आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा, 16 जुलाई। पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत पंचायत नंदरुल में दो परिवारों में हुए खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग घायल हो गए। दो परिवारों में लड़ाई झगड़ा क्यों हुआ इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस झड़प के दौरान लोहे की राड और तेजधार हथियारों का जमकर प्रयोग हुआ। इस मामले में कांगड़ा पुलिस ने क्रास एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात गुरजीत चौधरी पुत्र निवासी नंदरुल तहसील व जिला कांगड़ा ने पुलिस में शिकायत दी है कि शुक्रवार रात को करीब 9.00 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया और थोड़ी देर बाद तभी घर के बाहर शोर शराबा हुआ, जिस पर यह घर के बाहर निकला तो केवल कृष्ण व कर्ण य़ोगराज उसके भाई आशीष के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहे थे। जिस पर वह और उसकी माता बीच बचाव करने लगे तो केवल कृष्ण व कर्ण य़ोगराज ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी।
उन्होंने बताया केवल कृष्ण ने लोहे के किसी तेज हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके बायें कंधे में गंभीर चोटें आई हैं तथा आशीष व इसकी माता को भी चोटें आई हैं। शिकायत के आधार पर उपरोक्त आरोपी केवल कृष्ण व कर्ण य़ोगराज दोनों पुत्र हहरनाम सिंह निवासी गांव व डाकघर नदरुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं इस मामले में दूसरे परिवार की ओर से भी कांगड़ा पुलिस में शिकायत दी गई है, जिसके बाद कांगड़ा पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। दूसरे पक्ष द्वारा केवल कृष्ण निवासी नंदरुल तहसील व जिला कांगड़ा ने शिकायत दी है कि 15 जुलाई की रात आशीष कुमार पंचायत नंदरुल की विनय कुमार की दुकान में शराब का सेवन कर रहे थे तो इनकी आपस में कहासुनी हो गई तथा दोनों दुकान के बाहर अपने घरों को चले गए। आशीष कुमार वहां से अपने घर की तरफ चला गया तथा एकदम घर से दराट लेकर आया और इसका व उसके भाई कर्ण योगराज का रास्ता रोककर मारपीट करनी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया इस दौरान आशीष का भाई गुरजीत सिंह भी आ गया, जिसने भी इनके साथ मारपीट की। बताया मारपीट के दौरान आशीष कुमार ने हाथ में लिये दराट से कर्ण योगराज के सिर पर वार कर दिया। उन्होंने बताया इस दौरान उनके शरीर में भी कई जगह चोट लगी है। केवल कृष्ण की शिकायत पर कांगड़ा पुलिस ने आशीष कुमार व गुरजीत सिंह दोनों पुत्र मदन लाल निवासी गांव व डाकघर नंदरुल के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है।
वही पंचायत प्रधान नंदरुल राजकुमारी ने बताया कि दोनों परिवारों में लड़ाई झगड़े का कारण क्या रहा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया मामला पुलिस में दर्ज हो चुका है और कांगड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।