आवाज ए हिमाचल
शिमला, 14 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की ओर से पंचायती राज के उप चुनाव को लेकर तिथि घोषित कर दी गई है।पंचायतों में रिक्त पड़े प्रधान, उप प्रधान तथा पंच के पदों के अतिरिक्त पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद के रिक्त पदों के लिए अब उप चुनाव 10 अगस्त को होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 25 से 27 जुलाई तक नामांकन दाखिल किए जायेंगे, जबकि 28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 जुलाई तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे।
10 अगस्त को प्रात: 8 से शाम 4 बजे तक पोलिंग होगी। प्रधान, उप प्रधान तथा बार्ड पंच के मतों की गिनती उसी दिन होगी तथा कोटिंग के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा जबकि ब्लाक समिति तथा जिला परिषद के सदस्यों के मतों की गिनती 12 अगस्त को होगी।
शाहपुर की डोहब पंचायत में भी होगा उप चुनाव
यहां पर बता दें कि शाहपुर की डोहब पंचायत प्रधान पद के लिए उप चुनाव होगा। प्रधान की सरकारी नोकरी लग जाने से कुछ समय से इस पंचायत में प्रधान पद खाली चल रहा है। इसको लेकर उम्मीदवारों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। अभी तक दो प्रत्याशी सामने आए हैं।