आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर
14 जुलाई। डीएवी स्कूल गोजू में छठी कक्षा के छात्र तरुण कुमार ने अपनी प्रतिभा, मेहनत व लग्न से जवाहर नवोदया विद्यायल में प्रवेश पाया है। तरुण की इस उपलब्धि से माता-पिता में खुशी के लहर है। इसके आलावा विद्यालय में भी तरुण के चयन से हर्ष व्याप्त है।
ज्ञात रहे कि रैत नवासी तरुण के पिता नसीब सिंह पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं और उनकी माता बेबी देवी रेवेन्यू डिपार्टमेंट में पार्ट टाइम वर्कर हैं। तरुण की माता ने बताया कि उनका बेटा नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए दिन में 8-8 घंटे तक लगातार पढ़ाई करता था बच्चे की मेहनत आज रंग लाई है।
तरुण ने बताया कि वह वह जिलाधीश बनकर प्रशासनिक सेवाएं देना चाहते हैं। तरुण के माता-पिता ने बताया कि उन्हें आज इस बात की बहुत खुशी है कि उनके बेटे का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।