आवाज़ ए हिमाचल
कसौली, 13 जुलाई। भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कसौली विधानसभा क्षेत्र के नेता हरमेल धीमान इन दिनों लोगों में एक अलग पहचान बनाए हुए है। हरमेल धीमान द्वारा छेड़े गए जन जागरण अभियान को जहां लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है।
वहीं उनके नेतृव में कांग्रेस व भाजपा के कई नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।हरमेल धीमान कसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का जानामाना नाम था तथा जबसे उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है तबसे वे कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी दोनों दलों के लिए चुनौती बने हुए है।
बड़ी बात यह है कि प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी कसौली विधानसभा क्षेत्र से सबंधित है तथा पिछले कई सालों से बतौर विधायक यहां का नेतृत्व कर रहे हैं, बाबजूद इसके लोग मेला, दंगल सहित अन्य कार्यक्रमों में हरमेल धीमान को ही निमंत्रण दे रहे हैं।
रमेल धीमान भी लोगों की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं तथा इन आयोजनों के लिए अपनी तरफ से 51-51 हज़ार रुपए की राशि भेंट कर भाजपा व कांग्रेस दोनों के लिए सर दर्द बने हुए हैं।मंगलवार को हरमेल धीमान ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए हर्ष सिंगला को आप में शामिल करवा एक तीर के साथ कई निशाने साध दिए है।हर्ष सिंगला के पिता आरडी सिंगला कांग्रेस के बड़े नेता रहे है। वे कसौली कांग्रेस के कई बड़े पदों पर रहे है।
ऐसे में हरमेल धीमान ने उन्हें आप में शामिल करवाकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। हरमेल धीमान की सक्रियता ने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व कसौली के विधायक राजीव सैजल की मुशीले बढ़ा दी है।