आवाज ए हिमाचल
15 दिसंबर, धर्मशाला: जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेणु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छठी में दाखिले के लिये शैक्षिक सत्र 2021-22 की प्रक्रिया 22 अक्तूबर से शुरू हो गई है। उन्होने बताया कि ऑनलाइन आवेदन कि अंतिम तिथि को अब 29 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
L
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी का पांचवी कक्षा पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं और एक-तिहाई सीटें केवल छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये 10 अप्रैल, 2021 को चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिये विद्यार्थी नवोदय विद्यालय वेबसाईट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission&JNVST/JNVST&class/ या www.navodaya.gov.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।