सदर विधायक ने की बतौर मुख्यतिथि शिरकत
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
11 जुलाई। बिलासपुर की संस्कृति को व्यास नगर समिति ने संजो कर रखा है इसके लिए सभी आयोजकों को हार्दिक बधाई । 7 दिन का गुरु व्यास रंगनाथ महोत्सव विभिन्न खेल, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी।
यह बात सोमवार को गुरु व्यास पूर्णिमा रंगनाथ महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद अपने सम्बोधन में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि पुराने शहर में युवा कई प्रकार की खेलों में भागीदारी करते थे। उन्होंने कहा कि पुराने बिलासपुर भखडा बांध बनने के बाद उजड़ गया था। जिस कारण बिलासपुर के लोगों ने भारी कुर्बानी देते हुए पूरे देश के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा की, लेकिन आज भी बिलासपुर के लोगों को अवैध कब्जाधारी के नाम से पुकारा जाता है। हाई कोर्ट ने आदेष निकाले थे कि यहाँ से अवैध कब्जे हटाएं जाएं लेकिन हमने विधानसभा में कहा कि इस मामले में मैं बिलासपुर की जनता के साथ हूं नाकि सरकार के। सरकार ने अब 150 स्केयर मीटर बिलासपुर के निवासियों को पॉलिसी बनाई।
सदर विधायक ने कहा कि बिलासपुर में प्रतिभाओं की कमी नही है व ना सामाजिक संस्थाओं की कमी है। जो विकास कार्य आज तक रुके हुए थे उन्हें हमने पूरा करवन्द का भरपूर प्रयास किया है। पुराने बिलासपुर में सांडू मैदान जैसा मैदान कहीं ओर नही था। आज गोबिंदसगर झील पर 1400 करोड़ का प्रोजेक्ट हम लेकर आये है जिसका 100 करोड़ की प्रथम चरण का पैसा आ चुका है, जिसका कार्य 3 चरण में कार्य पूरा होगा। जिसमें पुराने मंदिरों को ऊपर उठाकर उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां होटल, टापू, सेतु बनाये जाएंगे। हमारी सरकार न एम्स, हाईड्रोइंजीनियरिंग कॉलेज, भाषा विभाग का ऑडिटोरियम आदि लगभग बन कर तैयार है। इससे पूर्व लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजन समिति द्वारा सदर विधायक सुभाष ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई व मेला स्थल पर रिबन काटकर उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर सुभाष ठाकुर विधायक सदर कमलेन्द्र कश्यप अध्यक्ष नगर परिषद बिलासपुर व व्यास नगर समिति, गुरु व्यास रंगनाथ महोत्सव, ओम प्रकाश गर्ग, रविन्द्र भट्ठा, मदन राणा, आशीष ढिल्लो, उर्वशी वालिया कार्यकारी अधिकारी, कमल गौतम उपाध्यक्ष नगर परिषद बिलासपुर, विमला देवी जिला परिषद सदस्य, नीतू मिश्रा पार्षद आदि मौजूद रहे।
समारोह में यह हुए सम्मानित
इस अवसर पर आशीष ढिलो, ओम प्रकाश गर्ग राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, प्यारे लाल चौधरी, नरेंद्र पंडित प्रधान श्री राम नाटक समिति, , अनिल मेहता, दिनेश कुमार, रविन्द्र भट्टा, कर्ण चन्देल 101 बार रक्तदान, रमेश,अनीश ठाकुर 80 बार रक्तदान व स्टेट होस्टल प्रभारी मनोज ठाकुर सम्मानित हुए।