पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, शिमला के इंशात टॉपर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

शिमला, 11 जुलाई। पेपर लीक मामले के बाद दूसरी बार ली गई हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा (HP Police Bharti Result 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 3 जुलाई को हुई लिखित परीक्षा में 69,405 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चेकिंग करने के बाद रविवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।

आठ दिन में हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में 12,336 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें शिमला के इशांत हांडा 80 में से 64 अंक हासिल कर ओवरआल टॉपर रहे। पिछली बार 74 अंक लेने वाला अभ्यर्थी टॉपर था।

अब जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक आरक्षियों की भर्ती की आगामी प्रक्रिया पूरी करेंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 9,629 पुरुष और 2,707 महिलाएं शामिल हैं।

गौर हो कि पूर्व में पेपर लीक होने से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 87 केंद्रों में प्रदेश भर में परीक्षा करवाई थी। परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया। इसकी पूरी वीडियोग्राफी तक की गई। पेपर लीक मामले के 122 आरोपी अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी नहीं किए गए थे।

कांस्टेबल के 1334 पदों की भर्ती के लिए कुल 187476 आवेदन आए थे। इसमें से शारीरिक दक्षता परीक्षा में 154153 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि इनमें से 75803 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की। इसके बाद लिखित परीक्षा 27 मार्च को हुई जिसमें से 74757 अभ्यर्थी बैठे और 26346 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया।

प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चेक करने के बाद लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।  लिखित परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट एचपी पुलिस.जीओवी.इन पर उपलब्ध है। इसके बाद जिला स्तर पर अगली प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। पुलिस भर्ती की परीक्षा का परिणाम देखने के लिए citizenportal.hppolice.gov.in साइट पर जा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *